ऑटो / ह्युंडई इंडिया की बिक्री दिसंबर में 9.9% घटकर 50 हजार 135 यूनिट रही

नई दिल्ली. देश की दूसरी बड़ी कार कंपनी ह्युंडई इंडिया की बिक्री दिसंबर में 9.9% घटकर 50,135 यूनिट रह गई। दिसंबर 2018 में यह आंकड़ा 55,638 था। घरेलू बाजार में बिक्री 9.8% घटकर 37,953 रह गई। इस दौरान एक्सपोर्ट का आंकड़ा 10.06% घटकर 12,182 यूनिट रहा। दिसंबर 2018 में 13,545 था। कंपनी ने बुधवार को बिक्री के आंकड़े जारी किए।


कंपनी के हालिया प्रदर्शन के बारे में बात करते हुए ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सेल्स, मार्केटिंग और सर्विस डायरेक्टर तरुण गर्ग ने कहा, 'भारतीय ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए 2019 काफी चुनौतीपूर्ण रहा। ऐसी विपरीत परिस्थियों के बाद भी हमारी कंपनी ने अपनी प्रतिबद्धता के अनुरुप विभिन्न सेगमेंट में 4 नए बेंचमार्क उत्पाद लॉन्च किए। साल 2020 हमारे लिए बेहद अहम है। इस साल अलग-अलग मॉडलों को बीएस 6 मानकों वाले पेट्रोल और डीजल इंजनों के साथ लॉन्च करेंगे।





























 दिसंबर 2018 में बिक्री (यूनिट)दिसंबर 2019 में बिक्री (यूनिट)बदलाव
 55,63850,135-9.9%
घरेलू42,09337,953 -9.8%
एक्सपोर्ट13,54512,182-10.06%

 





























 जनवरी-दिसंबर 2018 में बिक्री (यूनिट)2019 में बिक्री (यूनिट)बदलाव
कुल7,10,0126,91,460-2.6%
घरेलू5,50,0025,10,260-7.2%
एक्सपोर्ट160,010181,200+13.2%